देश की खबरें | दिल्ली की जनता पर सबसे बड़ी बोझ है आम आदमी पार्टी: भाजपा

नयी दिल्ली, तीन जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) की तुलना दिल्ली के लिए ‘आपदा’ से किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी पर शुक्रवार को हमला करते हुए कहा कि यह दिल्ली के लोगों पर ‘सबसे बड़ा बोझ’ बन गई है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव चंद्रशेखर ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी ‘कांग्रेस के नए संस्करण’ से ज्यादा कुछ नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आप को दिल्ली के लिए ‘आपदा’ करार देते हुए कहा कि पिछले 10 साल में कुछ ‘कट्टर बेईमान’ लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी को ‘आप-दा’ में धकेल दिया है।

आवास एवं शिक्षा समेत राष्ट्रीय राजधानी में बुनियादी ढांचा से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अगर राष्ट्रीय राजधानी में इसका शासन चलता रहा तो हालात ‘बदतर’ हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री द्वारा आप की तुलना दिल्ली के लिए ‘आपदा’ से किए जाने के बारे में पूछे जाने पर चंद्रशेखर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसमें कोई विरोधाभास नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली के हर मतदाता और नागरिक को बताया कि आम आदमी पार्टी ‘एक नयी तरह की राजनीति’ का वादा करके आई है, लेकिन उसने ठीक इसके उलट किया।

चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का वादा किया था। उन्होंने ऐसा साधारण राजनीतिक नेतृत्व देने का वादा किया था जो घर (सरकारी बंगले, कार) का इस्तेमाल नहीं करेगा, कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगा और भ्रष्ट राजनीति में लिप्त नहीं होगा...लेकिन 2010 के बाद वे 180 डिग्री उलट गए हैं।’’

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि ईमानदारी और पारदर्शिता पर आधारित सरकार चलाने का केजरीवाल का वादा भी झूठ साबित हुआ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिंदी में जो कहा कि ‘आप ही दिल्ली की आपदा है’, वह सही है।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘दिल्ली के लोगों पर आज सबसे बड़ा बोझ आम आदमी पार्टी है, जो कांग्रेस के नए संस्करण से ज्यादा कुछ नहीं है।’’

चंद्रशेखर ने कहा कि मोदी सरकार का पिछले 10 साल का प्रदर्शन दिल्ली की जनता को यह बताने के लिए काफी है कि कौन वास्तव में उनकी सेवा कर रहा है, कौन उन्हें प्रगति के पथ पर आगे ले जाएगा, विकास लाएगा और राष्ट्रीय राजधानी में जरूरी निवेश लाएगा।

उन्होंने ‘आप’ की ओर इशारा करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों को भी यह समझना चाहिए कि किसने ‘झूठे वादों, भ्रष्टाचार और झूठ की राजनीति’ की।

उन्होंने कहा, ‘‘शराब घोटाले के कारण मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) को इस्तीफा देना पड़ा। दिल्ली के लोगों को पीएम आयुष्मान (स्वास्थ्य बीमा योजना) के लाभों से वंचित कर दिया गया है। दिल्ली की जनता अंतर जानती है। वह सच्चाई जानती है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)