नयी दिल्ली, पांच मई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल 45 करोड़ रुपये से अपने आवास का जीर्णेाद्धार करके, एक ‘‘आम आदमी’’ से ‘‘दिल्ली के सुल्तान’’ बन गए हैं।
भाजपा ने केजरीवाल के आधिकारिक आवास के नवीनीकरण पर कथित तौर पर अत्यधिक राशि खर्च करने को लेकर अनिश्चितकालीन विरोध-प्रदर्शन को टाल दिया है।
भाजपा के विरोध और केजरीवाल पर आरोपों के संबंध में आम आदमी पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली के लोगों के लिए अपने ‘‘महल’’ का दरवाजा खोल देना चाहिए, अन्यथा उनके लिए कानून का दरवाजा खुल जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने बिना उचित अनुमति के सिविल लाइंस इलाके में अपने 6-फ्लैगस्टाफ रोड स्थित घर का नवीनीकरण कराया।
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘‘राज महल’’ के दरवाजे जनता के लिए खोलने की खातिर धरना की घोषणा की थी ताकि जनता देख सके कि वहां क्या है, लेकिन अब जब एक टीवी चैनल ने जनता को बंगले के अंदर का दृश्य दिखा दिया है, इसलिए धरना स्थगित कर दिया गया है।
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में कहा कि पार्टी कार्यकर्ता शनिवार से केजरीवाल के ‘‘झूठ का पर्दाफाश’’ करने के लिए चार सप्ताह लंबा अभियान ‘झूठा कहीं का’ शुरू करेंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री के ‘‘राजनीतिक यू-टर्न’’ पर 27 मिनट का एक वीडियो जारी करेगी, जिसे पूरे शहर में 4,200 स्थानों पर दिखाया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)