देश की खबरें | ‘आप’ की महिला सम्मान योजना को लेकर दक्षिण दिल्ली में महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के बाद सत्ता में लौटने पर आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा महिलाओं को 2100 रुपये मासिक देने की घोषणा को लेकर दक्षिणी दिल्ली में एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने कहा कि वे महिला द्वारा मंगलवार को दर्ज कराई गई शिकायत की जांच कर रहे हैं, जिसमें ‘महिला सम्मान’ योजना के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।

दक्षिण दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान’ योजना और ‘संजीवनी’ योजना के नाम पर जनता को केवल ‘धोखा’ दे रहे हैं तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

‘आप’ सत्ता में लौटने के बाद महिलाओं को 2100 रुपये मासिक मानदेय प्रदान करने की योजना के तहत शहर में एक अभियान के तहत महिलाओं का पंजीकरण कर रही है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं।

‘आप’ ने दावा किया कि ‘महिला सम्मान’ योजना के लिए पंजीकरण का आंकड़ा बुधवार को अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और शहर भर में करीब दस लाख महिलाओं ने पंजीकरण कराया।

पार्टी ने कहा कि अब तक शहर में करीब 22 लाख महिलाओं ने इस योजना के तहत पंजीकरण कराया है।

इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि महिलाओं को 2100 रुपये देने की घोषणा एक चुनावी वादा है जिसे ‘आप’ आगामी चुनाव जीतकर सत्ता में लौटने के बाद पूरा करेगी।

दिल्ली भाजपा ने ‘आप’ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह पंजीकरण की संख्या और भी अधिक होने का दावा कर सकती थी।

पार्टी प्रवक्ता न्योमा गुप्ता ने कहा कि योजना के तहत 10 लाख महिलाओं के पंजीकरण का ‘आप’ का दावा ‘हास्यास्पद’ है। उन्होंने कहा कि पार्टी को 25 लाख पंजीकरण का दावा करना चाहिए था क्योंकि इसमें कोई कम्प्यूटरीकृत प्रणाली तो शामिल नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)