Syria War: सीरिया में सत्ता पर काबिज इस्लामवादियों और असद समर्थकों के बीच संघर्ष में छह लड़ाकों की मौत
Representational Image | PTI

‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि हयात तहरीर अल-शाम या एचटीएस के ये लड़ाके पूर्ववर्ती असद सरकार में अधिकारी रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने की कोशिश करते समय मारे गए. इस पूर्व अधिकारी पर हजारों कैदियों के खिलाफ मृत्युदंड और मनमाने फैसले जारी करने का आरोप है. एचटीसी ने असद को इस माह की शुरुआत में अपदस्थ करने वाले आश्चर्यजनक हमले का नेतृत्व किया था.

कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों के अनुसार, असद को अपदस्थ किए जाने के बाद से बदला लेने के लिए की गई कार्रवाइयों में काफी संख्या में सीरियाई मारे गए हैं, जिनमें से अधिकतर अल्पसंख्यक अलावी समुदाय के हैं. अलावी समुदाय शिया इस्लाम की एक शाखा है जिससे असद संबंधित हैं. यह भी पढ़ें : Israeli Air Strike: युद्ध विराम के बावजूद इजरायल ने लेबनान पर हवाई हमले जारी रखे; रिपोर्ट

राजधानी दमिश्क में अलावी प्रदर्शनकारियों और सुन्नी प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई हुई और गोलियों की आवाजें सुनी गईं. ‘एसोसिएटेड प्रेस’ गोलीबारी की फिलहाल पुष्टि नहीं कर सकता.