देश की खबरें | पुलवामा में एक आतंकवादी मारा गया, शोपियां में भी मुठभेड़ शुरू
जियो

श्रीनगर, 18 जून जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने के बाद निकटवर्ती शोपियां जिले में सुरक्षा एजेंसियों और आतंकवादियों के बीच एक अन्य मुठभेड़ शुरू हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर स्थित पुलवामा में पम्पोर इलाके के मीज में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़े | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, गरीब कल्याण रोजगार अभियान पर की बात: 18 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। सुरक्षा बल के जवानों ने भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और अभियान अब भी जारी है।

यह भी पढ़े | यूपी में कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 से संक्रमित 630 नए केस आए सामने, कुल संख्या 15 हजार के पार; अब तक 488 लोगों की मौत .

इस बीच, शोपियां जिले के मुनांद इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर कार्यरत हैं।’’

उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)