देश की खबरें | उत्तराखंड में एक दिन में रिकार्ड 10 कोविड मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

देहरादून, सात अगस्त उत्तराखंड में शुक्रवार को एक दिन में रिकार्ड 10 कोविड मरीजों की मौत हो गयी जिससे इस महामारी से मरने वालों का आंकडा 112 पहुंच गया ।

प्रदेश के स्वास्थय विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, चार मरीजों की मौत दून मेडिकल कॉलेज में हुई जबकि तीन अन्य ने ऋषिकेश स्थित एम्स में और तीन अन्य ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में दम तोडा । महामारी से अब तक प्रदेश में 112 कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है ।

यह भी पढ़े | Air India Express Aircraft From Dubai Overshoots Runway at Calicut Airport in Kozhikode, Crashes Into Valley: केरल में कोझिकोड में रनवे पर फिसलकर दो टुकड़ों में टूटा एयर इंडिया का विमान, पायलट समेत 3 की मौत, देखें VIDEO.

इसके अलावा, प्रदेश में शुक्रवार को 278 नए मामलों में कोविड—19 की पुष्टि होने से महामारी से पीडितों की संख्या बढकर 8901 हो गयी ।

कोरोनावायरस से संक्रमित सर्वाधिक 85 ताजा मामले उधमसिंह नगर में मिले हैं जबकि हरिद्वार जिले में 73, नैनीताल जिले में 34 और देहरादून जिले में 21 मरीज सामने आए हैं ।

यह भी पढ़े | गृह मंत्री अमित शाह के आदेश के बात एनडीआरएफ की टीम केरल के लिए रवाना: 7 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

प्रदेश में अब तक कुल 5731 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 3020 है ।

प्रदेश में कोविड 19 के 38 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)