Air India Express Aircraft From Dubai Overshoots Runway at Calicut Airport in Kozhikode, Crashes Into Valley: केरल में कोझिकोड में रनवे पर फिसलकर दो टुकड़ों में टूटा एयर इंडिया का विमान, पायलट समेत 3 की मौत, देखें VIDEO
एयर इंडिया का विमान कोझिकोड एयरपोर्ट पर फिसला (Photo Credits Twitter)

केरल (Kerala) के कोझिकोड (Kozhikode) में एक बड़ा विमान ( Airport Plane Crash) हो गया. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है. फिलहाल अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है. हादसा उस वक्त हुआ जब कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान विमान रनवे पर फिसला और हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक यह विमान दुबई से कोझिकोड आ रहा था. विमान में 179 यात्री सवार थे. वहीं इस हादसे के बाद NDRF को रवाना कर दिया है. एयर इंडिया का विमान वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से भारत लोगों को लेकर आ रही थी. लैंडिंग के दौरान था. शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा.

राज्य के गृह मंत्री ने इस हादसे पर दुख जताया और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, इस हादसे से दुखी हैं. वहीं एनडीआरएफ की टीम को रवाना कर दिया है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हादसे में कितने लोग घायल है. रनवे से फिसलने के बाद विमान घाटी में गिर गया था. जिसके बाद विमान दो टुकड़े हो गए थे. हादसे में विमान का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

देखें हादसे का विडियो:- 

फिलहाल बचाव का कार्य जारी है. कोरोना वायरस के कारण भारत सरकार ने विदेश से वंदे भारत के तहत विदेश से नागरिकों लाने का काम किया जा रहा है. यह विमान भी उसी कड़ी का एक हिस्सा था. वहीं सही समय पर रेस्क्यू ने ऑपरेशन शुरू करने पर ज्यादा कैजुअल्टी नहीं होने की संभावना जताई जा रही है.