नयी दिल्ली, 15 मार्च: दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले एनएच-24 के एक हिस्से को यात्रियों के लिए सोमवार से खोल दिया गया है. यह 26 जनवरी के बाद से बंद था. पुलिस ने बताया कि लेकिन गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाला रास्ता अभी भी बंद रहेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर पर कानून-व्यवस्था की स्थिति और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले एनएच-24 के रास्ते को खोल दिया गया है.
यह रास्ता राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद से बंद कर दिया गया था. नोएडा में काम करने वाले सचिन रावत (29) ने कहा कि अब घर से दफ्तर पहुंचने में कम समय लगेगा.
रावत ने कहा, ‘‘रास्ता बंद होने पर मैं इंदिरापुरम होकर नोएडा अपने दफ्तर जाता था. हालांकि, इससे समय में बहुत कमी नहीं आएगी, लेकिन एनएच-24 आसान पड़ेगा.’’ इस रास्ते को कुछ समय के लिए दो मार्च को भी खोला गया था.
दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘गाजीपुर बॉर्डर (गाजियाबाद से दिल्ली), सिंघू बॉर्डर, धनसा बॉर्डर मंगेशपुर बॉर्डर, हरेवाली बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर यातायात की आवाजाही बंद है.’’
टीकरी और सिंघू बॉर्डर किसान आंदोलन की वजह से कई महीने से बंद हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)