Terror Threat To PM Modi Aircraft: एक्शन में मुंबई पुलिस, पीएम मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी देने का मामला, संदिग्ध हिरासत में लिया गया
(Photo Credits ANI)

मुंबई, 12 फरवरी : मुंबई में एक व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर दावा किया कि आतंकवादी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्रा के दौरान उनके विमान पर हमला कर सकते हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह कॉल मंगलवार को आई थी, जिसके बाद पुलिस ने अन्य एजेंसियों को सूचित कर जांच शुरू की.

प्रधानमंत्री मोदी फिलहाल फ्रांस की यात्रा पर हैं, जहां से वह अमेरिका जाएंगे. अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले ने दावा किया कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा के दौरान उनके विमान पर हमला कर सकते हैं. यह भी पढ़ें : ओडिशा सरकार नौवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन की सुविधा उपलब्ध कराएगी

उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष को धमकियों के संबंध में एक ही नंबर से कई अलग-अलग कॉल आई. अधिकारी ने कहा कि कॉल करने वाले के मानसिक रूप से अस्थिर होने का संदेह है. उन्होंने कहा कि पुलिस सतर्क है और मामले की जांच कर रही है.