
मंगलुरु, एक अप्रैल कर्नाटक के मंगलुरु में एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से पैदल चल रहे व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आईटीआई कॉलेज के पास सोमवार रात लगभग साढ़े आठ बजे हुई इस दुर्घटना में मारे गये व्यक्ति की पहचान 55 वर्षीय पद्मनाभ नायक के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब पद्मनाभ आईटीआई कॉलेज की ओर से सड़क पार कर रहे थे कि तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी।
अधिकारी ने बताया कि टक्कर लगने से घायल हुए नायक को गंभीर हालात में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार चरण शेट्टी को भी मामूली चोटें आई हैं।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)