नयी दिल्ली, तीन जनवरी देश के सात प्रमुख शहरों में कार्यालय स्थल के लिए शुद्ध रूप से पट्टे पर ली गयी जगह पिछले साल 18 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 495.6 लाख वर्ग फुट रही।
जेएलएल इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार विशेष रूप से आईटी केंद्र बेंगलुरु में मजबूत मांग के कारण यह वृद्धि हुई।
रियल एस्टेट सलाहकार ने शुक्रवार को सात कार्यालय बाजारों - बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे के आंकड़े जारी किए।
इन शहरों में 2023 में शुद्ध रूप से पट्टा 420.2 लाख वर्ग फुट था। शुद्ध पट्टे की गणना नए कब्जे वाले कार्यालय स्थल से खाली किए गए कार्यालय स्थल को घटाकर की जाती है।
जेएलएल इंडिया ने कहा, ''2024 में भारत का कार्यालय बाजार वैश्विक कंपनियों के लिए अपने कार्यबल का विस्तार करने के लिए एक प्रमुख केंद्र बन गया और 495.6 लाख वर्ग फुट शुद्ध पट्टे से यह बात स्पष्ट है।''
बीते वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान शुद्ध रूप से 185.3 लाख वर्ग फुट जगह पट्टे पर ली गयी।
वर्ष 2024 में बेंगलुरू में पट्टा 64 प्रतिशत बढ़कर 147.4 लाख वर्ग फुट तक पहुंच गया। दिल्ली-एनसीआर में पिछले साल शुद्ध पट्टा 30 प्रतिशत बढ़ा। मुंबई और हैदराबाद में भी शुद्ध पट्टा बढ़ा।
इस दौरान चेन्नई में शुद्ध पट्टा 24 प्रतिशत घटा। इसी तरह पुणे और कोलकाता में मामूली गिरावट हुई।
पाण्डेय रमण
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)