नयी दिल्ली, पांच जनवरी भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में भारतीय क्षेत्रों पर चीन के कब्जे का आरोप लगाने के लिए रविवार को कांग्रेस की आलोचना की। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस "ऐसे झूठ" बोलकर बच नहीं सकती क्योंकि यह सब जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल के दौरान हुआ था।
इससे पहले शनिवार को कांग्रेस ने ‘एक्स’पर एक पोस्ट में कहा था, “चीन भारत की जमीन पर कब्जा करता रहा। नरेन्द्र मोदी ‘क्लीन चिट’ देते रहे।”
भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय क्षेत्र पर चीनी कब्जे की बात करना कांग्रेस की "बेईमानी" है जबकि तथ्य यह है कि यह सब प्रधानमंत्री के रूप में नेहरू के कार्यकाल के दौरान हुआ था।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सोचिए, नेहरू के विश्वासघात के लिए प्रधानमंत्री मोदी को दोषी ठहराया जा रहा है।”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस इस तरह के झूठ बोलकर बच नहीं सकती।”
मालवीय ने कहा कि 'वास्तविकता' यह है कि हेआन काउंटी अक्साई चिन का नया नाम है, जिस पर चीन ने 1962 में कब्जा कर लिया था।
मालवीय ने कहा, “हेआन काउंटी का महत्व जी219 राजमार्ग से समझा जा सकता है, जिसे चीन ने औपचारिक रूप से 1957 में खोला था। प्रधानमंत्री नेहरू ने 1959 में संसद में इसके निर्माण को स्वीकार किया था।”
उन्होंने कहा कि हेआन काउंटी की “प्रमुख विशेषताओं” में 1959 में चीन द्वारा हाजी लंगर और 1958 में भारतीय गश्ती दल को हिरासत में लिया जाना शामिल है।
मालवीय ने कहा, “किजिल जिल्गा पर 1962 में चीन ने कब्जा कर लिया था। चुंग ताश पर 1962 में चीन ने कब्जा किया। देहरा कम्पास पर 1961 में चीन ने कब्जा किया। शामल लुंगपा पर अक्टूबर 1959 में चीन ने कब्जा किया।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)