देश की खबरें | पश्चिमी दिल्ली में एक व्यक्ति ने महिला को चाकू मारा

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में 30 वर्षीय एक महिला को पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर चाकू मार दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से हथियार बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना सोमवार रात 11.30 बजे हुई जब 36 वर्षीय रविंद्र सिंह उर्फ ​​गोल्डी पीड़िता के घर में घुसा और उस पर चाकू से कई वार किए।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका ऑपरेशन किया गया और उसके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक, पीड़िता दो साल पहले अपने पति और बच्चों के साथ इस मोहल्ले में रहने आई थी। सिंह और पीड़िता के बीच कभी-कभी बातचीत होती थी।

अधिकारी ने कहा, "जब वह सिंह की बातों से असहज महसूस करने लगी, तो उसने उससे दूरी बना ली, लेकिन कोई औपचारिक शिकायत नहीं की। इससे सिंह नाराज हो गया और उसने उसके घर में घुसकर उस पर हमला कर दिया।"

पीड़िता के बयान और एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)