देश की खबरें | एक व्यक्ति ने अपनी भाभी की हत्या की, पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 11 नवंबर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में 26 साल के एक व्यक्ति ने कथित रूप से गला दबाकर अपनी भाभी को मार डाला और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार करावल नगर का रोहित (26) मंगलवार को करीब साढ़े तीन बजे डीसीपी कार्यालय पहुंचा और उसने बताया कि उसने अपनी भाभी की हत्या कर दी एवं शव उसके घर पर पड़ा है।

यह भी पढ़े | LoK Sabha Bypoll 2020: वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में जद(यू) की जीत पर मोदी ने दी बधाई.

पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) वेद प्रकाश सूर्य ने कहा, ‘‘ करावल नगर थाने के प्रभारी दो अन्य कर्मियों के साथ घटनास्थल पर गये और उन्होंने वहां महिला का शव पाया। ’’

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार रोहित ने बताया कि उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था क्योंकि महिला उसकी मां से उसे दूर ले जाकर उसके साथ रहना चाहती थी। रोहित के मुताबिक तीन साल पहले उसके बड़े भाई ने खुदकुशी कर ली थी और उसकी विधवा उसके (रोहित के) साथ रह रही थी।

यह भी पढ़े | Supreme Court on Arnab Goswami: सुप्रीम कोर्ट का अर्नब गोस्वामी को लेकर बड़ा फैसला, रिपब्लिक टीवी के एडिटर को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया.

पुलिस का कहना है कि मंगलवार को भी इसी मुद्दे पर उनके बीच झगड़ा हो गया जिसके बाद रोहित ने करीब ढाई बजे गला दबाकर उसे मार डाला और फिर उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूर्या ने बताया कि करावल नगर थाने में एक मामला दर्ज किया गया और रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को महिला का पोस्टमार्टम किया जा रहा है ।

पुलिस के अनुसार महिला का एक बेटा एवं बेटी है। घटना के वक्त दोनों बच्चे घर से बाहर थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)