ठाणे, 25 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 19 वर्षीय युवती से बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बदलापुर ईस्ट पुलिस थाने की उप निरीक्षक अनु शर्मा ने बताया कि आरोपी के साथ कथित तौर पर एक महिला भी थी और उसकी तलाश जारी है।
मुंबई के भोईवाड़ा की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वह कुछ दिन पहले अपनी दादी से झगड़ा करने के बाद घर से चली गई थी और अंधेरी रेलवे स्टेशन के बाहर उसकी मुलाकात नायरा नामक महिला से हुई थी। वह बदलापुर की रहने वाली थी।
उप निरीक्षक अनु शर्मा ने बताया कि नायरा भी अपना घर छोड़कर चली गई थी इसलिए पीड़िता के घर वापस जाने से पहले वे दोनों एक होटल में ठहरे थे।
उन्होंने बताया कि पीड़िता झगड़ा होने के बाद दोबारा से अपना घर छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद पिछले सप्ताह वे दोनों दोबारा मिले थे।
शर्मा ने बताया कि नायरा ने उसे दत्ता जाधव (27) से मिलवाया और दावा किया कि वह उसका भाई है।
शिकायत में कहा गया कि 21 दिसंबर को दोनों ने कथित तौर पर पीड़िता को नशीला पदार्थ मिलाकर बीयर पिलाई और जब वह बेहोश हो गई तो जाधव ने उसके साथ बलात्कार किया।
नायरा और जाधव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1) (बलात्कार), 69 और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अधिकारी ने बताया कि जाधव को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि महिला की तलाश की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)