हैदराबाद, एक जून तेलंगाना के हैदराबाद में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि करीब 25 साल के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के ठीक एक महीने बाद ही उसके साथ ‘‘यौन संबंध बनाने से इनकार’’ कर दिया था।
पुलिस ने बताया कि हत्या की यह वारदात 20 मई को हुई थी और 10 दिन बाद मामले का खुलासा कर दिया गया। उसने बताया कि पुलिस ने जब व्यक्ति से गहनता से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस के अनुसार महिला ने एक महीने पहले ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था और जब 20 मई की रात को उसके पति ने उसके साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की तो महिला ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।
पुलिस ने बताया कि इसी बात से वह नाराज हो गया और उसने कथित तौर पर गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
उसने बताया कि इसके बाद आरोपी घबरा गया और उसने अपने परिजनों को इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने बताया कि वे महिला को अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सैदाबाद थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पुलिस को प्रारंभिक जांच के दौरान महिला के गले पर नाखून के कुछ निशान मिले और इसके बाद उस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की गई।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान, व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसने उसके साथ ‘‘यौन संबंध बनाने से इनकार’’ कर दिया था।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण की पुष्टि हुई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)