मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव (Jalgaon) जिले में 27 वर्षीय एक किसान की लू लगने से मौत हो गयी. राज्य के कई हिस्से भयंकर गर्मी की चपेट में हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जलगांव जिला कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में गर्मी के इस वर्तमान मौसम में यह संभवत: इस प्रकार का पहला मामला है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के अनुसार यहां से करीब 400 किलोमीटर दूर जलगांव जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया था. नारायण राणे का बंगला गिराने का आदेश वापस लिया गया: महाराष्ट्र सरकार
जलगांव के अमलानेर ग्रामीण अस्पताल के डॉ. आशीष पाटिल ने बताया कि मंगलवार को कुछ लोग किसान जितेंद्र सिंह माली को अस्पताल लेकर आये जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
डॉ पाटिल ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया, माली की मौत लू के कारण हुई. वह खेत पर काम कर रहे थे और घर लौटने के दौरान चिलचिलाती घूप में बेहोश हो गये. आसपास के किसान उन्हें अस्पताल लेकर आये लेकिन हम उन्हें बचा नहीं सके.’’
मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों तक महाराष्ट्र समेत देश के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना व्यक्त की है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)