Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर मीडिया से बातचीत करने के मामले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान अभिनव स्कूल सैफई स्थित मतदान केंद्र पर रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव का मीडिया के लोगों से बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना प्राप्त हुई.
उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को जाँच के लिए कहा गया. यह भी पढ़े: UP Election 2022: अयोध्या की गोसाईगंज सीट पर भाजपा-सपा में कांटे की टक्कर, दोनों दलों के प्रत्याशियों पर दर्ज है कई आपराधिक केस
अखिलेश के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज:
Etawah district, UP | A case has been registered at Saifai Police Station against SP leader Akhilesh Yadav for violation of Model Code of Conduct, yesterday: SDM Saifai to ANI.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 21, 2022
उन्होंने बताया कि जांच के उपरांत मामले में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए सैफई थाने में सपा अध्यक्ष के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. बताना चाहेंगे कि यूपी चुनाव को लेकर समजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही पार्टी के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है.