देश की खबरें | अवैध रूप से अमेरिका भेजने पर एक एजेंट पर मामला दर्ज

जींद,11 फरवरी हरियाणा पुलिस ने कथित रूप से अवैध तरीके से अमेरिका भेजकर दस लाख रुपये हड़पने को लेकर मंगलवार को एक एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उचाना थाने के जांच अधिकारी राजबीर सिंह ने खरकभूरा गांव के निवासी सुरेश की शिकायत के हवाले से बताया कि उसके (सुरेश के) छोटे बेटे रोहित ने स्नातक करने अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रबंधन में स्नातोकोत्तर करने के लिए करनाल की ‘चैतन्य एकेडमी करियर’ से संपर्क किया जिसने उसे 20 जनवरी 2024 को इंग्लैंड भेज दिया।

सिंह के अनुसार नवंबर 2024 में रोहित ने अमेरिका जाकर काम करने की इच्छा जताई और उसने यमुनानगर निवासी एजेंट अर्श कोहलोन से संर्पक किया। अर्श कोहलोन ने रजिस्टर्ड एजेंट होने का दावा करते हुए रोहित को वैध तरीके से अमेरिका भेजने का आश्वासन दिया और उसने इसके लिए उसके परिवार से दस लाख रुपये लिये।

पुलिस के मुताबिक कोहलोन ने 14 नवंबर 2024 को रोहित को स्पेन, नीदरलैंड, पनामा सिटी, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला एवं मैक्सिको के रास्ते इंगलैंड से अमेरिका पहुंचवाया। रोहित इंग्लैंड से अल सल्वाडोर तक विमान से गया जबकि बाकी रास्ता उसने गाड़ियों एवं ट्रकों से तय किया एवं वह 22 जनवरी 2025 को रोहित अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत पहुंचा।

जांच अधिकारी के अनुसार उसी दिन अमेरिका पुलिस ने अवैध रूप से घुसने पर रोहित को पकड लिया और उसे ‘सैन डिएगो डिटेंशन सेंटर’ भेज दिया। गत तीन फरवरी को अमेरिका सरकार ने रोहित शर्मा को वापस भारत भेज दिया।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुरेश की शिकायत पर एजेंट अर्श कोहलोन के खिलाफ धोखाधड़ी तथा आव्रजन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)