देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 993 नये मामले सामने आये, 65 की मौत

भुवनेश्वर, 18 अगस्त ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 993 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 9,97,146 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 65 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 7,086 हो गयी है।

महामारी की तीसरी लहर का असर बच्चों पर अधिक होने की चिंताओं के बीच विभाग ने यह स्पष्ट किया कि 993 नये मरीजों में से 138 नवजात से लेकर 18 साल की उम्र के हैं ।

अधिकारी ने बताया कि बच्चों और किशोरों की संक्रमण दर कल के 11.98 फीसदी की अपेक्षा आज बढ़ कर 13.33 प्रतिशत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 83102 बच्चों और किशोरों में कोविड-19 की पुष्टि हुयी है ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी 9,536 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 9,80,471 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं । प्रदेश में मंगलवार को 1,064 मरीज ठीक हुये हैं । राज्य में संक्रमण दर 5.79 फीसदी है।

इस बीच प्रदेश में टीकाकरण की शुरूआत के बाद से बुधवार तक टीकों की 2,00,21,814 खुराक दी जा चुकी हैं। प्रदेश में 46,34,242 लोगों को टीकों की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

सरकार ने 3,09,85,538 लाभान्वितों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)