Corona Pandemic: बिहार में 1475 कोरोना के नए मामले सामने आए, 98 लोगों की गई जान
प्रतीकात्मक तस्वीर (file photo)

पटना: बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 52 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 5104 हो गयी और 1475 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढकर 705648 हो गयी. Bihar: नालन्दा में जमीन विवाद को लेकर महिला को जिंदा जलाया, 1 गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार बिहार में शनिवार अपराहन चार बजे से रविवार अपराहन चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 1475 नए मामले सामने आए हैं उनमें प्रदेश की राजधानी पटना के सबसे अधिक 161 मामले हैं.

राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 705648 पहुंच गयी है जिनमें से 682166 मरीज ठीक हुए है. उनमें 4130 मरीज पिछले 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए. बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 100494 नमूनों की जांच की गयी. अबतक प्रदेश में 29809563 नमूनों की जांच की गयी है.

राज्य में वर्तमान में कोविड 19 के 18377 मरीज उपचाररत हैं. मरीजों के स्वस्थ होने की दर 96.67 प्रतिशत है. बिहार में रविवार को 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से उपर सहित 31318 लोगों ने कोविड 19 का टीका लिया और प्रदेश में अबतक 10377674 लोग टीका ले चुके हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)