देश की खबरें | दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 954 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 1,23,747 हुयी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 20 जुलाई दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 954 नए मामले दर्ज किए गए और इसके साथ ही नगर में संक्रमितों की कुल संख्या 1.23 लाख से अधिक हो गयी। वहीं, इस बीमारी के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,663 हो गयी है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | झारखंड: नाबालिग लड़की से रेप के बाद अश्लील वीडियो बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.

पिछले नौ दिनों से दिल्ली में नए मामलों की संख्या लगातार 1,000 से 2,000 के बीच रही है। सोमवार को इसमें और कमी आयी और यह तीन अंकों में आ गयी।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 35 मरीजों की मौत हो गयी।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट ने तोड़ी चुप्पी, 35 करोड़ की रिश्वत के आरोपों' पर बोले 'उदास हूं, मगर हैरान नहीं, उचित क़ानूनी कार्रवाई करूंगा'.

शुक्रवार को शहर में 26 मरीजों की मौत हुयी थी। नौ जून के बाद से यह किसी एक दिन की न्यूनतम संख्या थी।

दिल्ली में सोमवार को उपचाराधीन लोगों की संख्या 15,166 रही जबकि उसके एक दिन पहले यह 16,031 थी।

राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को 3,947 नए मामले सामने आए थे जो अब तक किसी एक दिन में सामने आयी सर्वाधिक संख्या है।

दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या रविवार को 3,628 थी।

बुलेटिन में कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 3,663 मरीजों की मौत हो चुकी है और कुल मामलों की संख्या 1,23,747 हो गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)