नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 (COVID-19) के 946 नए मामले सामने आए जबकि इस अवधि में 78 मरीजों की मौत हो गयी. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Dept) ने रविवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत है जबकि संक्रमण की दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है और वह घटकर 1.25 फीसदी हो गयी है.
बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 12,100 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोविड-19 के 1,803 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. यह भी पढ़े: Delhi में बेहतर हो रहे हालात, पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 1072 नए केस
इससे पहले दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 956 नए मामले सामने आए थे, जोकि दो महीने में नए मामलों की सबसे कम संख्या थी, जबकि 122 मरीजों की मौत हुई थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)