देश की खबरें | कर्नाटक में कोविड-19 के 9,280 नये मामले, 116 मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरू, चार सितम्बर कर्नाटक में कोविड-19 के 9,280 नये मामले सामने आये, जिससे बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,79,486 हो गई, वहीं 116 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 6,170 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

विभाग के अनुसार दिन में 6,161 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दी गई।

यह भी पढ़े | Rajnath Singh to Meet Chinese Defence Minister Wei Fenghe in Moscow Tonight: राजनाथ सिंह और चीन के रक्षा मंत्री आज कर सकते हैं मुलाकात.

बृहस्पतिवार को सामने आये कोविड-19 के 9,280 नये मामलों में से 2,963 मामले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से सामने आये हैं।

स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार चार सितम्बर को शाम तक राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,79,486 लाख हो गए हैं, जिसमें 6,170 मौतें और ठीक हुए 2,74,196 लाख मरीज शामिल हैं।

यह भी पढ़े | कांग्रेस नेता Gourav Vallabh ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- RRB-NTPC व Group D की परीक्षाओं की तिथि की घोषणा अगले लोकसभा चुनाव के पूर्व होगी?.

विभाग ने कहा कि राज्य में 99,101 मरीज उपचाराधीन हैं जिसमें से 98,316 मरीज निर्दिष्ट अस्पतालों में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है जबकि 785 आईसीयू में हैं।

अभी तक कुल 31.97 लाख नमूनों की जांच की गई हैं जिसमें से 73,192 की जांच शुक्रवार को की गई। आज की गई जांच में से 31,641 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन से की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)