नई दिल्ली: कांग्रेस (Indian National Congress) ने मौजूदा सरकार के खिलाफ रेलवे समेत कई सरकारी विभागों में भर्तियों में 'विलंब' और बेरोजगारी की स्थिति को लेकर निशाना साधा है. पार्टी के नेता गौरव वल्लभ (Gourav Vallabh) ने शुक्रवार यानि आज ट्वीट करते हुए कहा कि, 'साहेब, क्या 2 करोड़ 42 लाख परीक्षार्थियों के लिए RRB-NTPC व Group D (जिसकी अधिसूचना फरवरी 2019 में आयी थी) की परीक्षाओं की तिथि की घोषणा अगले लोक सभा चुनाव के पूर्व ही होगी?'
इसके अलावा पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की हालिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि देश के 40 करोड़ लोगों को गरीबी की गर्त में धकेला जा रहा है. यह सरकार 'गरीब विरोधी' है.
साहेब, क्या 2 करोड़ 42 लाख परीक्षार्थियों के लिए RRB - NTPC व Group D (जिसकी अधिसूचना Feb 2019 में आयी थी) की परीक्षाओं की तिथि की घोषणा अगले लोक सभा चुनाव के पूर्व ही होगी?#SpeakUpForSSCRailwaysStudents pic.twitter.com/9IbQCmBLdc
— Prof. Gourav Vallabh (@GouravVallabh) September 4, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | कांग्रेस नेता वल्लभ का निशंक से आग्रह: जेईई और नीट की परीक्षाएं स्थगित की जाए
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि, 'सोचने का समय है कि हार्ड वर्क और फ्रॉड वर्क में क्या फर्क है–फ्रॉर्ड वर्क हमने 6 साल के दौरान देखा जहां केवल मुठ्ठी भर उद्योगपतियों ने पैसा कमाया. अगर लॉकडाउन की ही बात करें तो कुछ उद्योगपतियों की आय तो लगभग 35 प्रतिशत बढ़ गई, परंतु जीडीपी, जिससे आय बढ़ती है, वो 24 प्रतिशत कम हो गई.'
सुरजेवाला ने कहा, 'हार्ड वर्क और फ्रॉड वर्क का अंतर समझना है, तो सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की तत्कालीन सरकार से समझिए. 2004 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार आई तो तो देश में गरीबी रेखा का आंकड़ा 38 प्रतिशत था. 10 साल बाद जब कांग्रेस ने 2014 में सरकार छोड़ी, तो देश में गरीबी 21.9 प्रतिशत रह गई. यानी 14 करोड़ हमारे गरीब भाई-बहन गरीबी रेखा से ऊपर उठ पाए.'