भारत और चीन में अब भी तनातनी बरकार है. सैन्य अधिकारीयों की बैठक लगातार चीन के साथ हो रही है. लेकिन अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं निकला है. वहीं इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) के मॉस्को में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की बैठक के दौरान चीनी रक्षा मंत्री वेई फेंग्हे (Chinese Defence Minister) से मुलाकात कर सकते हैं. न्यूज एजेंसी एनआईए की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने कल बैठक के लिए अनुरोध किया है. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की मीटिंग के सिलसिले में रूस में हैं. माना जा रहा है भारत और चीन के रक्षा मंत्री शनिवार की रात 9.30 बजे के करीब मॉस्को मुलाकात कर सकते हैं.
अगर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीनी डिफेंस मिनिस्टर वेई फेंग्हे की मुलाकात शनिवार को मॉस्को में मिलते हैं, तो यह LAC विवाद के बाद पहली बार दोनों देश के नेताओं की मुलाकात होगी. चीनी सेना की धोखेबाजी को लेकर भारत अब सख्त हो गई है. यही कारण है कि जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस दौरे पर जा रहे थे. तभी कह दिया गया था कि इस दौरान चीनी डिफेंस मिनिस्टर के साथ मुलाकात का कोई शेड्यूल नहीं है. वहीं चीन की तरफ से लगातार कोशिश की जा रही है कि राजनाथ सिंह से किसी तरह उनकी मुलाकात हो.
ANI का ट्वीट;-
Chinese Defence Minister is scheduled to meet Defence Minister Rajnath Singh in Moscow at 9.30 IST tonight: Sources https://t.co/XjjIQmfzRx
— ANI (@ANI) September 4, 2020
गौरतलब हो कि भारतीय सेना ने एक बयान में कहा था कि पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध के बीच अगस्त महीने के 29/30 तारीख की मध्यरात्रि में पीएलए (पीपल्स लिबरेशन आर्मी) सैनिकों ने सैन्य एवं राजनयिक वार्ताओं के दौरान बनी पिछली आम सहमति का उल्लंघन किया और उकसाऊ सैन्य कदम उठाते हुए सीमा पर यथास्थिति बदलने की कोशिश की. हालांकि, सतर्क भारतीय सैनिकों ने पैंगोंग त्सो ( Pangong Tso) लेक के दक्षिणी छोर पर पीएलए सैनिकों की इस उकसाऊ कोशिश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया. इस घटना के बाद एक बार फिर दोनों देश आमने सामने है. इसी बीच भारत ने PUBG समेत 118 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया है.