देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के 9,250 नये मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, नौ अक्टूबर केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 9,250 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,66,100 हो गई, जबकि संक्रमण के कारण 25 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 955 तक पहुंच गई।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि कोझिकोड जिले में शुक्रवार को सबसे अधिक 1,205 मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद मलप्पुरम में 1,174 मामले सामने आए। तिरुवनंतपुरम में 1,012 मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | Farm Bills 2020: बीजेपी का अरविंद केजरीवाल सरकार पर बड़ा हमला, प्रवेश वर्मा ने सीएम को बताया किसान विरोधी.

मंत्री ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘संक्रमित लोगों में से 24 विदेश से आए हुए हैं, 143 अन्य राज्यों से आए हुए हैं और 8,215 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। 757 व्यक्तियों के संक्रमण के स्रोतों का पता लगाया जाना बाकी है। संक्रमितों में 111 स्वास्थ्य कर्मचारी भी शामिल हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में बीमारी से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,75,304 तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़े | CA November Exam 2020 Revised Date: आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के कारण बिहार में सीए की परीक्षा स्थगित, संशोधित तिथियां जारी, आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर करें चेक.

उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में, राज्य में 91,756 लोग उपचाराधीन हैं।’’

चिकित्सा बुलेटिन में यह कहा गया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 68,321 नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)