नयी दिल्ली, 26 नवंबर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि उनके राज्य में जाति सर्वेक्षण का 92 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और कांग्रेस सामाजिक न्याय प्रदान करने का काम पूरा करने में जुटी है।
स्थानीय तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के ‘संविधान रक्षक अभियान’ को संबोधित करते हुए रेड्डी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि संविधान के माध्यम से गरीबों को आरक्षण दिया गया, लोगों को वोट देने का अधिकार मिला और शिक्षा और रोजगार सहित कई अन्य अधिकार भी बढ़ाए गए।
उन्होंने कहा, ‘‘यह सब पंडित जवाहरलाल नेहरू, बाबा साहेब आंबेडकर और श्रीमती इंदिरा गांधी ने किया। इतना ही नहीं, किसानों के लिए ‘एग्रीकल्चर सीलिंग कानून’ लाया गया, हर गरीब को जमीन देकर उनका सम्मान बढ़ाने का प्रयास किया गया।’’
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के अगले चरण में राजीव गांधी से लेकर पीवी नरसिम्हा राव के समय में कई काम किए गए। उन्होंने बताया कि मंडल आयोग लागू किया गया और महिलाओं को स्थानीय निकायों में आरक्षण दिया गया।
अब इस यात्रा में श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने जाति जनगणना का मुद्दा उठाया है, ताकि लोगों को उनका अधिकार मिल सके। राहुल गांधी ने तेलंगाना में जाति जनगणना का वादा किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना में जाति जनगणना का काम 92 फीसदी पूरा हो चुका है।
रेड्डी ने कहा, ‘‘हम सामाजिक न्याय का काम पूरा कर रहे हैं, क्योंकि लोगों को अधिकार देना जरूरी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश में दो परिवार हैं। एक (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी का परिवार, जो संविधान को नष्ट करने में लगा हुआ है। दूसरा, राहुल जी का परिवार, जो संविधान को बचाने में लगा हुआ है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)