अहमदाबाद, 14 जुलाई गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 915 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 43723 हो गयी है । प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी में कहा गया है कि राज्य में कोविड—19 के 14 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या 2071 हो गयी है ।
यह भी पढ़े | राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच कल सुबह 11 बजे होगी BJP की बैठक, वसुंधरा राजे भी रहेंगी मौजूद.
विभाग ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 749 लोग ठीक हुये हैं, जिससे प्रदेश में इस संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 30555 हो गयी है।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 11097 लोगों का उपचार ल रहा है जिसमें से 71 की हालत नाजुक है ।
बयान में कहा गया है कि अब तक कुल 478,367 नमूनों की जांच की जा चुकी है ।
गुजरात में कोविड—19 का आंकड़ा इसक प्रकार रहा —
कुल मामले 43,723,
नये मामले 915,
मृतकों की संख्या 2,071,
ठीक हुये मरीज 30,555,
उपचाराधी 11,097,
नमूनों की जांच 4,78,367.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)