जयपुर: राजस्थान में जारी सियासी संकट (Rajasthan Political Crisis) के बीच बुधवार सुबह 11 बजे यानी कल बीजेपी की एक बैठक होगी. बैठक में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) भी शामिल होंगी और राज्य बीजेपी नेताओं के साथ मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगी. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार सचिन पायलट (Sachin Pilot) की बगावत को लेकर कांग्रेस (Congress) में मचे घमासान को लेकर बीजेपी इस बैठक में आगे की रणनीति बनाएगी.
वहीं सचिन पायलट भी कल सुबह 10 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. कांग्रेस के एक्शन पर सचिन पायलट अपना बयान जारी करेंगे. पायलट की प्रेस कांफ्रेस पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. इससे पहले सचिन पायलट ट्वीट के जरिए कांग्रेस को घेर चुके हैं. पायलट ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं'. यह भी पढ़ें: सचिन पायलट के विद्रोह के लिये कांग्रेस द्वारा किया गया अपमान जिम्मेदार : उमा भारती.
सचिन पायलट ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, आज मेरे समर्थन में जो भी सामने आए हैं, उन सभी को मेरा हार्दिक धन्यवाद और आभार. इस बीच सचिन पायलट ने उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद ट्विटर पर अपना प्रोफाइल बदल लिया है. पायलट ने अपने प्रोफाइल में लिखा है, टोंक विधायक. भारत सरकार में आईटी, दूरसंचार और कॉर्पोरेट मामलों के पूर्व मंत्री. टेरिटोरियल आर्मी में कमीशंड अधिकारी.'
बता दें कि कांग्रेस ने सचिन पायलट को डिप्टी सीएम पद से हटा दिया. साथ-साथ उनसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का दर्जा भी ले लिया गया. इसके अलावा जयपुर में पार्टी हेडक्वार्टर पर से पायलट के पोस्टर भी हटा दिए गए और उनकी जगह गोविंद सिंह डोटासरा ( Govind Singh Dotasra) का पोस्टर लगाया गया जिन्हें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है.