देहरादून, 22 सितंबर उत्तराखंड में मंगलवार को 874 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलकार राज्य में अबतक सामने आए कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 42,651 हो गयी है। वहीं, इस दौरान 11 और मरीजों की महामारी से मृत्यु हुई है।
यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 368 ताजा मामले देहरादून जिले में आए हैं जबकि उधमसिंह नगर जिले में 158, नैनीताल में 76 और हरिद्वार में 62 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस से 11 और मरीजों की जान गई हैं जिनमें से पांच मरीजों की मौत दून मेडिकल कॉलेज में हुई जबकि तीन ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और एक-एक मरीज ने एम्स ऋषिकेश, उत्तरकाशी जिला अस्पताल और पौडी के श्रीनगर बेस अस्पताल में अंतिम सांस ली।
कोरोना वायरस की महामारी से अब तक प्रदेश में 512 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है ।
यह भी पढ़े | Iqbal Mirchi Dubai Assets: ईडी ने दुबई में इकबाल मिर्ची की 200 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की.
प्रदेश में अब तक कुल 30,107 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,831 है।
प्रदेश से कोविड-19 के 201 मरीज दूसरे स्थानों के लिए पयालन कर चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)