नई दिल्ली, 22 सितंबर. अंडरवर्ल्ड में एक और महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को धनशोधन मामले में भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पूर्व सहयोगी इकबाल मेमन ऊर्फ इकबाल मिर्ची की यूएई में 200 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति जब्त कर ली. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जांच से जुड़े एक वरिष्ठ ईडी अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "हमने मिर्ची और उसके परिवार के सदस्यों के 15 संपत्तियों को जब्त किया है, जिसमें यूएई के दुबई में स्थित संपत्तियां भी शामिल हैं. इन संपत्तियों की कीमत 200 करोड़ रुपये से अधिक है। धनशोधन अधिनियम के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है."
अधिकारी ने कहा कि दुबई में जब्त की गई संपत्तियों में एक मिडवेस्ट होटल अपार्टमेंट और 14 अन्य वाणिज्यिक और आवासीय संपत्तियां शामिल हैं, जिसकी कुल कीमत 203.27 करोड़ रुपये है. अधिकारियों के अनुसार, ईडी ने पहले ही मिर्ची की लंदन, दुबई, मुंबई में 30 संपत्तियों की पहचान कर ली थी, जिसकी कीमत 1,000 करोड़ रुपये के आसपास है. यह भी पढ़ें-कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इकबाल मिर्ची के मुद्दे को लेकर गृहमंत्री अमित शाह पर बोला हमला, लगाया संपत्ति खरीदने का आरोप
मिर्ची और उसके परिवार के खिलाफ मुंबई के प्राइम लोकेशन में सीजे हाउस, साहिल बंगला, राबिया मेसन, मरियम लॉज की कथित रूप से संदिग्ध खरीद-फरोख्त के संबंध में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था. बीते वर्ष दिसंबर में, ईडी ने मामले में 573 करोड़ रुपये के कीमत की संपत्ति जब्त की थी, जिसकी कीमत अब बढ़कर 776 करोड़ रुपये हो गई है.
ईडी ने इस संबंध में पहले ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल, बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्ठी के पति राज कुंद्रा समेत अन्य से पूछताछ की थी. ईडी ने बीते वर्ष सितंबर में मेमन और अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया था. ईडी ने मामले के संबंध में अब तक कपिल वाधवन, धीरज वाधवन और हुमायूं मर्चेट को गिरफ्तार किया है. एजेंसी ने बीते वर्ष दिसंबर में पीएमएलए कोर्ट में इस बाबत एक आरोपपत्र दाखिल किया था.