बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का वीआरएस मंजूर किये जाने के बाद संजीव कुमार सिंघल को उनका प्रभार मिला.
बिहार के राज्यपाल ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के वीआरएस को स्वीकार कर लिया है
Bihar Governor approves the request of Director General of Police (DGP) Gupteshwar Pandey (in file pic), seeking VRS from services. pic.twitter.com/VNX58mSx2C— ANI (@ANI) September 22, 2020
पीएम मोदी ने 2015 से अब तक 58 देशों का किया दौरा किया है. जिन यात्राओं पर 517 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
Prime Minister Narendra Modi (file photo) visited 58 countries since 2015. Rs 517.82 crores have been spent on these trips: Minister of State for External Affairs V Muraleedharan in a written reply to an unstarred question in Rajya Sabha pic.twitter.com/d6OxXXZab4— ANI (@ANI) September 22, 2020
जम्मू-कश्मीर में भूकंप की खबर हैं. भूकंप को लेकर जम्मू-कश्मीर के एक ताहिर अशरफ नाम के एक पुलिस वाले ने ट्वीट कर लिखा आप सभी सुरक्षित हैं
It was quite violent movement of the earth’s surface. Structures were shaking.— Tahir Ashraf (@Tahir_A) September 22, 2020
लोकसभा में जम्मू-कश्मीर की आधिकारिक भाषा से जुड़ा बिल पास होने पर अमित शाह ने इसे यादगार क्षण बताया है. इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया हैं. जिसमें उन्होंने लिखा कि लोकसभा में जम्मू-कश्मीर की आधिकारिक भाषा से जुड़ा बिल पास होने पर जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए यादगार क्षण होगा. लोकसभा में इस बिल को पास होने के बाद अब कश्मीर में कश्मीरी, डोगरी, हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी अब आधिकारिक भाषाएं होंगी.
A momentous day for the people of J&K as Jammu Kashmir Official Languages (Amendment) Bill was passed in Lok Sabha.
With this historic bill...Long-awaited dream of the people of J&K comes true!
Kashmiri, Dogri, Urdu, Hindi and English will now be the official languages of J&K.— Amit Shah (@AmitShah) September 22, 2020
IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 217 रन का टारगेट दिया हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के सामने स्मिथ और सैमसन ने अर्धशतक लगाए हैं.
#IPL2020 Match 4 Update: #RajasthanRoyals set a target of 217 runs for #ChennaiSuperKings in their first IPL-2020 match, being played at Sharjah Cricket Stadium in UAE.Rajasthan Royals scored 216/7 in 20 overs with Captain Steve Smith scoring 69 runs
(Pic Courtesy: IPL Twitter) pic.twitter.com/50MNu5Gwr4— ANI (@ANI) September 22, 2020
फराह खान की मां जरीन कतरक को कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
My mom tested positive for Covid today and is doing fine. Is under medical care. Please wear your masks. 🙏.— Farah Khan (@FarahKhanAli) September 22, 2020
भारत-चीन के मिलटरी कमांडर लेवल की 21 सितंबर को हुए बैठक में एलओसी के हालात पर हुई चर्चा
On Sept 21, Indian & Chinese Senior Commanders held 6th round of Military Commander-level meeting. They had candid & in-depth exchanges of views on stabilizing situation along LAC in India-China border areas: India-China joint statement on 6th round of Senior Commanders’ meeting pic.twitter.com/vEwcuk3LpR— ANI (@ANI) September 22, 2020
सुशांत ड्रग्स केस में NCB का उड़ता पंजाब के प्रोड्यूसर मधु मंटेना, जया शाह और श्रुति मोदी को सम्मन, कल होगी पूछताछ
#SushantSinghRajput death case: Narcotics Control Bureau (NCB) summons Jaya Shah, Shruti Modi and Madhu Mantena to join the investigation tomorrow.— ANI (@ANI) September 22, 2020
कर्नाटक में कोरोना वायरस का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे के भीतर 6 हजार 974 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जबकि अब तक 8 हजार 228 लोगों की मौत हुई है.
Karnataka reported 6,974 new #COVID19 cases, 9,073 discharges & 83 deaths today. The total number of cases in the state now stands at 5,33,850 including 93,153 active cases, 4,32,450 discharges & 8,228 deaths. 3,082 new cases reported in Bengaluru today: State Health Department pic.twitter.com/gUY4XqREEw— ANI (@ANI) September 22, 2020
देश और दुनिया में कोरोना महामारी थमनें का नाम नही ले रही है. बीते दिन देश में 86,961 ताजा नए ममाले आए जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 54,87,580 तक पहुंच चुकी है, साथ ही 87,882 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में विश्वभर में 3.09 लाख नए मामले सामने आए हैं और 9 लाख से बी ज्यादा लोगों की जान चली गई है.अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों में कोरोना मामले और मौत के आंकड़ों में कमी आई है.
बात करें देश में मौसम की तो लखनऊ में भारी बारिश हुई. वहीं देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. यूपी में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में उत्तर प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. महोबा, झांसी, आजमगढ़, मऊ और इनके आसपास के जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. भारी बारिश का खासा असर उत्तराखण्ड से लगे और तराई के जिलों में देखने को मिल सकता है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में हररोज नए चौकानेवाले खुलासे सामने आ रहे हैं. सुशांत मामले में एनसीबी ड्रग्स एंगल से केस की जांच कर रही हैं. एनसीबी को जांच के दौरान ड्रग्स केस में बॉलीवुड के नामी हस्तियों का नाम जुड़ रहा हैं. अब इस केस में बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण का भी नाम जुड़ रहा हैं. सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया शाह के एक कथित चैट में D और K नाम का जिक्र है. NCB के सूत्रों के मुताबिक, D का मतलब है दीपिका पादुकोण और K का मतलब है करिश्मा जो जया शाह कि कलिक हैं.