देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 868 नए मामले आए, 17 और मौतें हुईं
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 19 नवंबर ओडिशा में 868 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बृहस्पतिवार को कोविड-19 के मामले बढ़कर 3,11,788 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 17 और रोगियों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे तटीय राज्य में मृतकों की संख्या 1,592 हो गई।

यह भी पढ़े | Quota in MBBS, BDS Seats: स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का बड़ा ऐलान- Covid वॉरियर्स के बच्चों के लिए MBBS/BDS में 5 सीटें होंगी रिजर्व.

अधिकारी ने बताया कि पृथकवास केंद्रों से 499 नए मामले सामने आए, जबकि 369 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए।

उन्होंने बताया कि खुर्दा जिले में सबसे अधिक 126 नए मामले सामने आए, उसके बाद सुंदरगढ़ में 87 और कटक में 64 मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | FIR Against BJP MLA: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में BJP MLA प्रशांत बंब सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, मिल के फंड में घोटाले का आरोप.

अधिकारी ने बताया कि सुंदरगढ़ में चार, संबलपुर में तीन, खुर्दा में दो और भद्रक, कटक, गजपति, गंजम, केंद्रपाड़ा, नयागढ़, रायगढ़ और सुबर्णपुर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि अब राज्य में 8,366 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 3,01,777 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

ओडिशा में कोविड​​-19 के लिए अब तक 54.24 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)