FIR Against BJP MLA: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में BJP MLA प्रशांत बंब सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, मिल के फंड में घोटाले का आरोप
बीजेपी (Photo Credits: Facebook)

मुंबई, 19 नवंबर. महाराष्ट्र्र (Maharashtra) में विपक्ष की भूमिका अदा कर रही है बीजेपी के औरंगाबाद से विधायक प्रशांत बंब (BJP MLA Prashant Bamb) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि औरंगाबाद (Aurangabad) के गंगापुर तहसील से बीजेपी विधायक प्रशांत सहित अन्य 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. फर्जी कागजपत्र बनाकर गंगापुर शक्कर कारखाने से 15 करोड़ रुपये घोटाले करने का आरोप भाजपा विधायक पर लगा है.

बता दें कि भाजपा विधायक प्रशांत को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.लेकिन गंगापुर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. इस मामले के सामने आने के बाद सियासी पारा जरूर गरमा गया है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गंगापुर सरकारी शक्कर कारखाना पिछले कई सालों से बंद है. यह भी पढ़ें-औरंगाबाद: संगीतकार ने महाराष्ट्र सरकार से की अपील, कहा- हमें भीख न दें, लाइव संगीत कार्यक्रम की दें अनुमति

ANI का ट्वीट-

वहीं राज्य सरकार ने कारखाने के कर्जे के चलते इसे जब्त भी किया हुआ है. जिसके बाद बैंक ने जब कारखाने को बेचना चाहा तो जिससे जुड़े तत्कालीन संचालक ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद बैंक को बेचने का प्रस्ताव खारिज किया था. इस पुरे घटनाक्रम के बीच 15 करोड़ 75 लाख की रकम ब्याज सहित हुई है जिसके घोटाले का आरोप बीजेपी विधायक सहित अन्य पर लगा है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.