तिरुवनंतपुरम, चार नवंबर केरल में बुधवार को कोविड-19 के 8,516 नए मामले सामने आए जबकि 8,206 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए। नए संक्रमितों में 67 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 28 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,587 हो गई।
यह भी पढ़े | MP By Election 2020: मध्य प्रदेश में बीजेपी के 2 पूर्व विधायकों को कारण बताओ नोटिस, जानें पूरा मामला.
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि राज्य में 3.72 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.48 लाख से अधिक है।
वर्तमान में कुल 84,995 लोगों का इलाज चल रहा है।
त्रिशूर में कोविड-19 के सर्वाधिक 1,197, एर्णाकुलम में 1,114, कोझिकोड में 951 और कोल्लम में 937 नए मामले सामने आए।
नए मरीजों में 73 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY