COVID-19: पुणे जिले में संक्रमण के 837 नए मामले सामने आए
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

पुणे, 8 जून : महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे जिले में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 837 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,24,277 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि जिले में 37 और संक्रमितों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 17,208 हो गई. जिले में सोमवार को 1,719 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. यह भी पढ़ें : COVID-19: नोएडा में कोरोना वायरस के इलाजरत मरीजों की संख्या 400, तो गाजियाबाद में 480

अधिकारी ने बताया कि पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में कुल 15,990 नमूनों की जांच की गई.