देश की खबरें | चंडीगढ़ में आये कोरोना वायरस के 80 नये मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 10 अगस्त चंडीगढ़ में सोमवार को कोरोना वायरस के 80 नये मरीज सामने आने से पंजाब और हरियाणा की इस संयुक्त राजधानी में महामारी के मामले बढ़कर 1595 हो गये।

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नये मरीजों में चार साल का एक बच्चा भी है।

यह भी पढ़े | दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी- रिपोर्ट: 10 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इस केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 से अबतक 25 लोग जान गंवा चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को कोरोना वायरस के 100 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिससे अबतक 1004 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | Andaman and Nicobar Lockdown Extended: अंडमान और निकोबार में लॉकडाउन बढ़ा, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद लिया गया फैसला.

अबतक 17928 नमूने कोरोना वायरस जांच के लिए लिये गये हैं। 84 नमूनों के जांच परिणाम का इंतजार है।

फिलहाल शहर में कोविड-19 के 565 मरीज उपचाररत हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)