ईटानगर, 30 जुलाई अरुणाचल प्रदेश में 26 सुरक्षाकर्मियों समेत 80 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसके साथ ही इस पूर्वोत्तर राज्य में बृहस्पतिवार तक कुल संक्रमितों की संख्या 1,410 हो गई।
उन्होंने बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 17 और असम राइफल्स के आठ जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। नए मरीजों में से एक सेना का जवान है।
राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि सीमा सड़क कार्य बल (बीआरटीएफ) के छह कर्मी भी संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि राजधानी परिसर क्षेत्र से 19 नए मामले आए हैं। इसमें ईटानगर, बांदेरडेवा और निरजुली क्षेत्र शामिल है। वहीं, इसके बाद 18 मामले चांगलांग जिले से सामने आए हैं।
संक्रमण के मामले 12 जिले से सामने आए हैं। इसमें शी-योम से पहली बार संक्रमण का मामला सामने आया है। जाम्पा ने बताया कि छह को छोड़कर बाकी किसी भी मरीज में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और इन्हें कोविड-19 देखभाल केंद्रों में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि 60 मरीजों को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिली है। इनमें से 36 राजधानी परिसर क्षेत्र से हैं। अब तक इस बीमारी से 677 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और राज्य में 730 मरीजों का इलाज चल रहा है और तीन की मौत हो चुकी है।
राज्य में सबसे ज्यादा 336 मरीजों का इलाज राजधानी परिसर क्षेत्र में हो रहा है।
देश के अन्य हिस्सों में रह रहे राज्य के लोगों की वापसी शुरू होने के बाद से मामले बढ़ रहे हैं। एक जुलाई से अब तक 1,219 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण का पहला मामला दो अप्रैल को सामने आया था और वह व्यक्ति 16 अप्रैल को स्वस्थ हो गया था। इसके बाद राज्य में दूसरा बड़ा मामला 24 मई को आया।
अरुणाचल प्रदेश में स्वस्थ होने की दर 35 फीसदी है और अब तक राज्य में 72,739 नमूनों की जांच हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)