आइजोल, 28 अक्टूबर मिजोरम में कोविड-19 के 80 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,607 हो गए।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 27 स्कूली छात्र, सेना के 11 जवान और मिजोरम आर्म्ड पुलिस (एमएपी) का एक कर्मी भी संक्रमित पाया गया है।
यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर : पुलिस.
अधिकारी ने बताया कि सेना के जवान और एमएपी कर्मी अन्य राज्यों से लौटे थे।
उन्होंने बताया कि नए मामलों में से सबसे अधिक 76 मामले आइजोल जिले , उसके बाद लॉन्गतलाई में दो और खाव्ज़व्ल तथा सैत्लाव में एक-एक मामला सामने आया है।
अधिकारी ने बताया कि 80 नए मामलों में से 63 लोग स्थानीय तौर पर संक्रमित पाए गए।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एक बार फिर संक्रमित पाई गई महिला को आइजोल स्थित कोविड देखभाल केन्द्र से छुट्टी मिल गई है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 374 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है 2,233 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यहां मरीजों के ठीक होने की दर 85.66 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY