देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 80 करोड़ खुराक दी गई: सरकार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 18 सितंबर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 80 करोड़ खुराक दी गई है तथा शनिवार को 77.25 लाख खुराक दी गई. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अंतिम 10 करोड़ खुराक सिर्फ 11 दिनों में दी गई. मंत्रालय ने कहा, ‘‘ एक ऐतिहासिक उपलब्धि में, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज आज 80 करोड़ (80,33,75,147) के स्तर को पार कर गया. आज शाम सात बजे तक 77.25 लाख (77,25,076) से अधिक खुराक दी गई.’’

बयान के अनुसार देर रात तक दिन के लिए अंतिम आंकड़ों के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने 80 करोड़ खुराक की उपलब्धि के लिए देश को और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी.

यह भी पढ़ें- COVID-19: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं, 41 नए केस

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शाम सात बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 60,03,94,452 पहली खुराक और 20,29,80,695 दूसरी खुराक दी गयी.

मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे संवेदनशील जनसंख्या समूहों को कोविड से बचाने के लिए एक औजार के रूप में टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर इसकी निगरानी की जाती है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)