ठाणे, 29 नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस से 759 और लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2,27,860 हो गई है।
एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि संक्रमण के कारण 10 लोगों की मौत होने के बाद इस महामारी के कारण जिले में कुल 5669 लोगों की जान जा चुकी है।
यह भी पढ़े | Farmer Protest: किसान आंदोलन से देश की राजधानी दिल्ली में फलों, सब्जियों की आपूर्ति पर असर.
उन्होंने बताया कि जिले के कल्याण शहर में अबतक कोविड-19 के 53,760, ठाणे शहर में 51,040, नवी मुंबई में 47,990 और मीरा भायंदर में 24,085 मामले आ चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि ठाणे शहर में 1228 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद कल्याण में 1057, नवी मुंबई में 979 और मीरा भायंदर में 756 संक्रमितों ने दम तोड़ा है।
उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 2,14,361 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 7830 संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि जिले में संक्रमण से मुक्त होने की दर 94.08 और मृत्यु दर 2.49 प्रतिशत है।
पड़ोसी जिले पालघर में कोरोना वायरस के 42,669 मामलों की पुष्टि हुई है।
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में संक्रमण के कारण 1156 लोगों की मौत हुई है।
भाष
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)