देश की खबरें | पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 13 नवंबर पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए और महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक उच्च अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | किशोरी से बलात्कार मामले में दोषी युवक को 12 साल की कैद.

संघ शासित प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब 608 हो गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पुडुचेरी में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,252 हो गए हैं।

यह भी पढ़े | Ayodhya Deepotsav Celebrations 2020: आने वाले वर्षो में अद्भुत होगी श्रीराम की अयोध्या, विकास परियोजनाओं के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार ने खोला खजाना.

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 70 मरीज ठीक हो चुके हैं।

पुडुचेरी में अब 1,073 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 34,571 मरीज ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)