जरुरी जानकारी | सोने में 743 रुपये, चांदी में 3,615 रुपये का उछाल

नयी दिल्ली, 27 अगस्त स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 743 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 52,508 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि भारी मांग के कारण चांदी 3,615 रुपये का उछाल दर्शाती बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

चांदी की कीमत 3,615 रुपये के उछाल के साथ 68,492 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई जो विगत कारोबारी सत्र में 64,877 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़े | Cashback Offer: एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर अभी बचाएं 50 रुपये, Amazon Pay पर ऐसे मिलेगा फायदा.

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रटीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,946 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था जबकि चांदी का भाव 27.38 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा।

यह भी पढ़े | JEE And NEET Exams Guidelines: जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षा से पहले NAT ने जारी की गाइडलाइन, छात्रों को करना होगा इन नियमों का पालन.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘आर्थिक वृद्धि को लेकर उम्मीदों के बीच सोने की कीमतों पर दबाव रहा...।’’

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस अनुसंधान) नवनीत दमानी

ने कहा कि ‘डॉलर के कमजोर होने की वजह से पिछले सत्र में लगभग एक प्रतिशत बढ़ने के बाद सोने की कीमतों में स्थिरता रही जहां निवेशकों को दिन के उत्तरार्द्ध में आने वाले अमेरिकी फेडरल के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण का इंतजार है।’’

राजेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)