ईटानगर, 31 जुलाई अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 74 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,484 हो गए। नए मामलों में पांच सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं।
राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स में 21, चांगलांग जिले में 17, लोअर सुबसिरी में 10, नमसई में नौ, त्वांग में सात, पापुम परे में चार, पूर्वी कमेंग, पूर्वी सियांग, लोहित, दिबांग घाटी, सियांग और तिरप में एक-एक नया मामला सामने आया।
उन्होंने कहा, ‘‘ असम राइफल्स के दो जवान, दो पुलिस कर्मी और सीआरपीएफ के एक सदस्य के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई। सीमा सड़क कार्य बल (बीआरटीएफ) के आठ कर्मी भी संक्रमित पाए गए।’’
जम्पा ने बताया कि नए मामलों में से सात के अलावा किसी में भी कोविड-19 का लक्ष्ण नहीं था। इन्हें कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े | उत्तराखंड: टिहरी में भारी बारिश से पुश्ते का मलबा मकान पर गिरने से 3 की मौत, देहरादून के घरों में भरा पानी.
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 150 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी भी दी गई।
उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी 654 मरीजों का इलाज जारी है और 827 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं इस वायरस से तीन लोगों की जान भी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)