भुवनेश्वर, 22 सितंबर ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 734 नये मामले सामने आये और संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 10,21,950 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नए मामलों में 101 बच्चे भी हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 462 मामले और सोमवार को 510 मामले सामने आये थे।
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को इस संक्रमण से चार और लोगों की मौत हुयी है जिसके बाद प्रदेश में कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 8,150 हो गयी । कटक, खुर्दा, केंद्रपाड़ा एवं नयागढ़ जिलों में एक-एक मरीज की जान चली गयी।
उन्होंने बताया कि खुर्दा में सर्वाधिक 424 नये मामले सामने आये जबकि कटक में 91 एवं जगतसिंहपुर में 32 और लोग कोविड-19 की चपेट में आ गये। पांच जिलों में कोई भी नया मरीज सामने नहीं आया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण दर मंगलवार को 0.80 फीसदी थी जो बुधवार को बढ़कर 1.05 फीसदी हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल 5,521 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 560 मरीज संक्रमण से ठीक हुये हैं । इसके बाद प्रदेश में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 10,08,226 पर पहुंच गतयी है।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 75,33,882 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराक दी जा चुकी है जबकि 2,07,95,514 लोगों को पहली खुराक लगी है। अब तक कुल 2.83 करोड़ खुराक दी गयी है। ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)