Amarnath Yatra: जम्मू से 7,282 तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना
अमरनाथ यात्रा (Photo Credit: Twitter)

जम्मू, 4 जुलाई : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए 7,200 से अधिक श्रद्धालुओं का छठा जत्था सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए यहां से रवाना हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा के बीच 332 वाहनों के काफिले में कुल 7,282 श्रद्धालु भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए. इनमें 5,866 पुरुष, 1,206 महिलाएं, 22 बच्चे, 179 साधु और नौ साध्वी हैं.

उन्होंने बताया कि बालटाल के लिए जाने वाले 2,901 श्रद्धालु सबसे पहले 150 वाहनों में तड़के करीब 3.40 बजे रवाना हुए. इसके बाद पहलगाम के लिए 4,381 श्रद्धालुओं को लेकर 182 वाहनों का दूसरा काफिला निकला. वार्षिक 43-दिवसीय अमरनाथ यात्रा 30 जून को दोनों आधार शिविरों - दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में 48 किलोमीटर के नुनवान-पहलगाम मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर के बालटाल मार्ग से शुरू हुई. यह भी पढ़ें : Himachal Bus Accident: हिमाचल प्रदेश में एक निजी बस के खड्ड में गिरने से 16 लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक 52,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने गुफा में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग की पूजा अर्चना की. यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी.