नयी दिल्ली, 15 नवंबर राष्ट्रीय प्रशिक्षण सप्ताह में कुल 7.45 लाख सरकारी कर्मचारी ने प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया और व्यावसायिक विकास पर विभिन्न कार्यक्रम पूरे किए। कार्मिक मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
‘कर्मयोगी सप्ताह’’ (राष्ट्रीय प्रशिक्षण सप्ताह) के समापन समारोह पर आयोजित एक कार्यक्रम में ये विवरण साझा किए गए।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह पहल ‘‘हमारे राष्ट्रीय लक्ष्यों के अनुरूप है, जो एकीकृत ‘एक सरकार’ के दृष्टिकोण को बढ़ावा देती है।’’
कार्मिक राज्य मंत्री ने यहां विज्ञान भवन में आयोजित ‘‘कर्मयोगी सप्ताह’’ के समापन समारोह में कहा कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक कार्मिक देश की सेवा करने के लिए बेहतर ढंग से सुसज्जित हो और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान दे।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘‘कर्मयोगी सप्ताह’’ की संकल्पना 2047 तक विकसित भारत बनाने के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए की गई थी, जिससे सरकारी कर्मचारियों को अपनी क्षमताओं को बढ़ाने, सहयोगात्मक रूप से काम करने और नवाचार के लिए सशक्त बनाया जा सके।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 19 अक्टूबर को शुरू किये गए ‘‘कर्मयोगी सप्ताह’’ को सभी मंत्रालयों, विभागों और सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थानों की सामूहिक प्रतिबद्धता के साथ असाधारण प्रतिक्रिया मिली।
बयान में कहा गया है, ‘‘इस आयोजन में कुल 45.4 लाख पाठ्यक्रमों में नामांकन हुआ, 32.5 लाख पाठ्यक्रमों को पूरा किया गया और 38.5 लाख घंटों तक आश्चर्यजनक रूप से प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। कुल मिलाकर, 7.45 लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 4.21 लाख ने योग्यता-संबंधी अध्ययन के चार घंटे का लक्ष्य पूरा किया। ये आंकड़े सतत व्यावसायिक विकास की संस्कृति को बढ़ावा देने में इस आयोजन के दूरगामी प्रभाव और सफलता को दर्शाते हैं।’’
समारोह में ‘‘कर्मयोगी सप्ताह - राष्ट्रीय प्रशिक्षण सप्ताह 2024 रिपोर्ट’’ का भी शुभारंभ किया गया, जिसमें सप्ताह की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया और नामांकन, पाठ्यक्रम पूर्णता तथा क्षमता निर्माण के व्यापक लक्ष्य के संदर्भ में कार्यक्रम के प्रभाव को प्रदर्शित किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)