कोलकाता, तीन सितंबर पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 18,483 हो गई, जबकि 686 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 15,50,664 हो गए।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि उत्तर 24 परगना में चार, कोलकाता में तीन और हुगली जिले में दो मौतें हुईं। नादिया में एक मौत हुई।
बुलेटिन में कहा गया कि 686 नए मामलों में से 110 राज्य की राजधानी से और 109 उत्तर 24 परगना से सामने आए हैं।
पश्चिम बंगाल में कम से कम 715 और मरीज स्वस्थ हुए, जिससे राज्य में संक्रमण से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 15,23,487 हो गई। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.25 प्रतिशत है।
राज्य में वर्तमान में 8,694 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बुलेटिन में कहा गया है कि बंगाल में अब तक 1,71,22,925 नमूनों की जांच की गई है, जिसमें बृहस्पतिवार से हुईं 43,504 जांच शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)