चेन्नई , 24 जुलाई तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढोतरी हो रही है। राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 6785 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच गयी ।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 88 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3320 हो गयी है ।
यह भी पढ़े | Coronavirus: मुंबई में नहीं थम रहा COVID-19 का कहर, 1062 नए मरीजों की हुई पुष्टि, 54 की मौत.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1,99,749 हो गयी है ।
इस बीच विभिन्न अस्पतालों से 6504 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी । राज्य में 1,43,297 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 53,132 मामले हैं ।
यह भी पढ़े | Kerala Gold Smuggling Case: स्वप्ना के लॉकर से 1 करोड़ रुपये, 1 किलो सोना जब्त किया गया, NIA.
संक्रमण से हुई ज्यादातर मौतों में मृतकों की उम्र 50 साल से अधिक थी । श्वसन तंत्र में दिक्कत के बाद शहर की 96 वर्षीय महिला की मौत हो गयी ।
विरूद्धनगर में 423, चेंगलपेट में 419, तिरूवल्लूर में 378, मदुरै में 326, थेनी में 234, रानीपेट में 222, तिरूचिरापल्ली में संक्रमण के 217 मामले सामने आए ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)